बॉलीवुड में अब एक नई रियल लाइफ रोमांटिक जोड़ी को दर्शक देखेंगे. ये जोड़ी आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की है. खबर है कि दोनों जल्द ही रणबीर-कटरीना, रणवीर-दीपिका की तरह छुट्टी पर जा रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक आदित्य और श्रद्धा एकदूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन इस नई जोड़ी के रिश्ते की नैया शुरुआत में ही डगमाने लगी है. दरअसल, आदित्य को सिद्धार्थ मल्होत्रा से दिक्कत हो रही है, जो इन दिनों फिल्म प्रमोशन को लेकर श्रद्धा के ज्यादा ही करीब हैं.
यही वजह है कि आदित्य और श्रद्धा एकदूसरे से रूठे हुए हैं, इनके मनमुटाव को दूर करने के लिए ही दोनों के लिए रोमांटिक छुट्टियां प्लान की गई हैं और ये छुट्टियां किसी और ने नहीं बल्कि खुद सिद्धार्थ की भाभी यानी विद्या बालन ने प्लान की हैं. तो अब फिल्म 'एक विलेन' के प्रमोशन का काम पूरा करके श्रद्धा और आदित्य छुट्टियों पर चले जाएंगे.