scorecardresearch
 

गजब का है श्रद्धा और नोरा का डांस वीडियो, हो रहा वायरल

श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही इन दिनों स्ट्रीट डांसर फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म का निर्देशन रेमो डीसूजा कर रहे हैं. फिल्म के सेट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement
X
नोरा फतेही श्रद्धा कपूर
नोरा फतेही श्रद्धा कपूर

Advertisement

श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही इन दिनों स्ट्रीट डांसर फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म का निर्देशन रेमो डीसूजा कर रहे हैं. फिल्म के सेट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें श्रद्धा और नोरा अपने डांस मूव दिखा रहे हैं. वीडियो को रेमो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया है. वीडियो में एड शरीन के गॉवेल गर्ल गाने पर श्रद्धा और नोरा डांस कर रही हैं. दोनों एक दूसरे को कंपीट करते हुए अजीबोगरीब डांस स्टेप करती नजर आ रही हैं. इसी दौरान बीच में वरुण धवन आकर बोलते हैं- ''यह सीन फिल्म का हिस्सा नहीं हैं.''

रेमो डीसूजा ने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- ''अल्टीमेट फेस ऑफ. मुझे लगता है कि दोनों जब भी किसी भी समय, किसी भी जगह पर मिलेगें तो ऐसा ही होगा.'' इस वीडियो को अभी तक 3 लाख 41 हजार व्यूज मिल चुके हैं. बता दें कि यह भारत की अब तक की सबसे महंगी डांस मूवी बताई जा रही है.

Advertisement

View this post on Instagram

The ultimate face off between @shraddhakapoor and @norafatehi :)) I think this is going to happen when ever these two meet anytime, anyplace;and thank you @varundvn for informing that this is not in the film :)) #sd3 #funtime

A post shared by Remo Dsouza (@remodsouza) on

View this post on Instagram

Don’t downgrade your dream just to fit your reality, upgrade your conviction to match your destiny.#nevergiveup #sd3

A post shared by Remo Dsouza (@remodsouza) on

View this post on Instagram

POSERS :) @varundvn @raghavjuyal @dharmesh0011 @sushi1983 #streetdancer3d #london

A post shared by Remo Dsouza (@remodsouza) on

गौरतलब है कि शुरुआत में जब इस फिल्म की घोषणा की गई थी तो इसे ABCD फ्रेंचाइजी का सीक्वल बताया जा रहा था. हालांकि रेमो ने बाद में यह क्लीयर कर दिया कि यह अलग फिल्म है. इसका एबीसीडी फिल्म से कोई वास्ता नहीं है. उन्होंने बताया था कि यह इस फिल्म की कहानी में स्ट्रीट डांस पर फोकस किया गया है. फिल्म के माध्यम से अलग-अलग डांस फॉर्म को एक्सप्लोर किया जाएगा.

एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म स्ट्रीट डांसर में वरुण एक पंजाबी लड़के का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. वहीं, श्रद्धा कपूर पाकिस्तानी डांसर का रोल प्ले करेंगी. यह फिल्म इस साल 8 नवंबर को रिलीज होगी. इसके अलावा श्रद्धा कपूर साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म साहो में भी मुख्य किरदार निभाती हुईं नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement