रेमो डिसूजा की फिल्म एबीसीडी 3 इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. फिल्म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर के साथ डांस क्वीन नोरा फतेही नजर आने वाली हैं. डांस लवर के लिए ये फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं है. लेकिन इस फिल्म में फैंस को एक जबरदस्त कॉम्पटीशन देखने को मिलेगा, जो श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही के बीच में होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में एक शानदार डांस सीक्वेंस फिल्माया जाने वाला है. इसमें श्रद्धा कपूर और नोरा के बीच डांस की जंग होगी. सीक्वेंस में दोनों एक्ट्रेस की अलग-अलग टीम होगी, दोनों को एक कॉम्पटीशन में हिस्सा लेने के दौरान अपने डांस के हुनर को दिखाना होगा. ये हिस्सा फिल्म का सबसे जरूरी पार्ट बाताया जा रहा है.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
View this post on Instagram
डांस सीन को लंदन के में शूट किया जाएगा. इस गाने के लिए नोरा और श्रद्धा कपूर को रेमो डिसूजा कोरियाग्राफ करेंगे. शूटिंग का शेड्यूल 5 फरवरी के आस-पास का रखा गया है. लंदन में शुरू होने वाला ये शेड्यूल 25 मार्च के करीब खत्म होने की प्लानिंग की जा रही है. श्रद्धा कपूर अपने डांस स्किल्स पहले भी कई फिल्मों में दिखा चुकी हैं. लेकिन फिल्म के सीक्वेंस के लिए एक्ट्रेस ने कमर कस ली है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रद्धा इन दिनों डांस क्लास में जमकर पसीने बहा रही हैं. श्रद्धा का पूरा फोकस पांच डांस फॉर्म सीखने में है, जिसमें एफ्रो, क्रंम्प, लॉकिंग एंड पॉपिंग, ट्यूटिंग और एनिमेशन और अर्बन. बीते दिनों ये चर्चा थी कि फिल्म एबीसीडी फिल्मों की तीसरी सीरीज है, लेकिन इसे फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने महज अफवाह बताया है. उनका कहना है कि यह फिल्म पूरी तरह से एक नया कॉन्सेप्ट है. फिल्म की रिलीज कब होगी इसे लेकर अब तक ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है.