फिल्म ABCD 2 का नया गाना 'बेजुबां फिर से' काफी हिट हो रहा है. अब जल्द इस गाने का 'अनप्लग्ड' वर्जन भी रिलीज होने जा रहा है.
इस 'अनप्लग्ड' वर्जन को कोई और नहीं बल्कि इस फिल्म में लीड रोल अदा कर रही श्रद्धा कपूर ही गाने वाली हैं. सूत्रों की मानें तो ABCD 2 के मेकर्स ने 'बेजुबान फिर से' गाने के अनप्लग्ड' वर्जन को श्रद्धा कपूर की आवाज में रिकॉर्ड करने को कहा है. खास बात यह है कि इस गाने में वरुण धवन रैप भी करने वाले हैं. अब इन दोनों स्टार्स की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री के साथ-साथ सॉन्ग कैमिस्ट्री भी देखने को मिलेगी.
श्रद्धा ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'वरुण पहली बार रैप करने वाले हैं और मैं बहुत उत्साहित हूं इससे पहले भी वरुण अवार्ड्स के दौरानथोड़ा बहुत रैप कर चुके हैं, तो मैं इस गाने के लिए काफी उत्साहित हूं. श्रद्धा कपूर इससे पहले फिल्म 'एक विलेन' का गाना 'तेरी गलियां' और फिल्म हैदर का गाना 'बेजुबां फिर से' गा चुकी हैं.