श्रद्धा कपूर ने अपनी अगली फिल्म 'छिछोरे' की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म का निर्देशन नीतेश तिवारी कर रहे हैं. श्रद्धा ने बुधवार को ट्विटर पर फिल्म की शूटिंग शुरू करने की जानकारी शेयर की.
श्रद्धा ने लिखा है, "वक्त आ गया है इसमें जुड़ने का..एक नए सफर की शुरुआत करने के लिए उत्साहित हूं. 'छिछोरे' में मेरा पहला दिन." बता दें कि फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और वरुण शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म अगले साल 30 अगस्त को सिनेमाघरों पर दस्तक देगी.
Time to get back in to it! Excited to start a new journey. Day 1 for me on #Chhichhore 🧡 @NGEMovies @niteshtiwari22 @itsSSR
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) November 14, 2018
फिल्म साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है और यह फॉक्स स्टार हिंदी इसे प्रेजेंट करेगी. पिछले दिनाें सुशांत सिंह राजपूत ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. उन्होंने लिखा था, कुछ नया करने जा रहे हैं. सुशांत ने इस बात का जिक्र नहीं किया कि वो किस लिए तैयारी में जुटे हैं. लेकिन एक दूसरे एक्टर ने सुशांत की पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें 'छिछोरे' की ही शूटिंग शुरू करने की बधाई जरूर दे दी थी.
इस फिल्म का निर्देशन कर रहे नीतेश तिवारी पहले आमिर खान स्टारर दंगल बना चुके हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था.