बॉलीवुड में जितनी फिल्में शक्ति कपूर ने की हैं उतनी शायद ही किसी ने की हों. चाहें कॉमिक रोल प्ले करना हो या निगेटिव, शक्ति कपूर ने हर तरह के रोल के साथ इंसाफ किया है और वे फिल्मों में अपने अजीब हुलिए की वजह से भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर रहे हैं.
शक्ति कपूर 67 साल के हो गए हैं. बर्थडे के मौके पर शक्ति कपूर की बेटी और फिल्म एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने खास अंदाज में उन्हें विश किया है. श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक कोलाज तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में शक्ति कपूर द्वारा फिल्मों में प्ले किए गए अलग-अलग किरदार नजर आ रहे हैं.
श्रद्धा कपूर ने लिखा- ''हैपी बर्थडे बापू. आप मेरा दिल हैं. मैं आपसे प्यार करती हूं.'' इमेज की बात करें तो इसमें शक्ति कपूर अंदाज अपना अपना के क्राइम मस्टर गोगो और राजा बाबू के नंदू के किरदार समेत अन्य किरदारों में नजर आ रहे हैं.
शक्ति कपूर ने 90 के दशक में कई सारी फिल्मों में काम किया. इन फिल्मों में उनकी एक्टिंग को नोटिस भी किया गया. उन्होंने राजा बाबू, चालबाज, सत्ते पे सत्ता, गुंडा और बोल राधा बोल जैसी फिल्मों में काम किया है. आज भी वे फिल्मों में काम कर रहे हैं हालांकि वो बात दूसरी है कि वे अब पहले जितनी फिल्में नहीं करते.
View this post on Instagram
Happy Birthday Baapu! You are my heart. I love you ❤️ @shaktikapoor
उनकी पिछली फिल्म की बात करें तो वे साल 2019 में रिलीज हुई गोविंदा की फिल्म रंगीला राजा में नजर आए थे. वहीं श्रद्धा कपूर की बात करें तो हाल ही में मुंबई में उनकी फिल्म छिछोरी की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. फिल्म 6 सितंबर, 2019 को रिलीज होगी.
फिल्म में उनके अलावा सुशांत सिंह राजपूत और वरुण शर्मा नजर आएंगे. इसके अलावा श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी भी इन दिनों चर्चा में है. इस फिल्म में वे वरुण धवन के अपोजिट नजर आएंगी. रेमो-डिसूजा के निर्देशन में बनी ये फिल्म 24 जनवरी, 2020 में रिलीज होगी.