बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक हिट फिल्म साहो और छिछोरे देने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बागी 3 की शूटिंग में बिजी हैं. श्रद्धा सर्बिया में टाइगर श्रॉफ संग फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. खबरें हैं कि श्रद्धा इस फिल्म में एक्शन सीन्स करते हुए भी दिखाई दे सकती हैं.
बागी 3 की शूटिंग के साथ श्रद्धा सर्बिया में काफी एन्जॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर श्रद्धा कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में श्रद्धा सर्बिया में शूटिंग के बाद बागी 3 की टीम के साथ पिज्जा एन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
बागी 3 में कैसा होगा श्रद्धा कपूर को रोल?
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म बागी 3 में श्रद्धा कपूर एक एयर होस्टेस के किरदान में नजर आएंगी. जबकि, टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे श्रद्धा की बहन के रोल में दिखेंगी. श्रद्धा और टाइगर स्टारर फिल्म बागी 3 साल 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
श्रद्धा के पास हैं ये प्रोजेक्ट्स-
बागी 3 के अलावा श्रद्धा कपूर रेमो डिसूजा के डायरेक्शन बन रही स्ट्रीट डांसर 3डी में भी नजर आएंगी. श्रद्धा ने हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में श्रद्धा के साथ वरुण धवन लीड रोल में दिखेंगे.