बाहुबली की सफलता के बाद चर्चा में आए प्रभास की अगली फिल्म साहो है. इसमें प्रभास के अपोजिट एक्ट्रेस का चुनाव करने के लिए निर्माताओं को खासी मशक्कत करनी पड़ी है. कटरीना कैफ से लेकर अनुष्का शेट्टी तक के नाम पर विचार किया गया. लेकिन आखिरकार श्रद्धा कपूर के नाम पर सहमति बनी.
एस्ट्रोनॉट बनेंगी श्रद्धा कपूर, सुशांत सिंह राजपूत संग बनी जोड़ीअब सवाल है कि श्रद्धा कपूर ने इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए कितनी फीस ली है. हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार, श्रद्धा को चार करोड़ रुपए की फीस दी जा रही है, जबकि न्यूज पोर्टल पिंकविला के मुताबिक, निर्माताओं को उन्हें नौ करोड़ रुपए की फीस देनी पड़ी है. खैर, बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस में शुमार होने के बाद श्रद्धा का फीस को बढ़ाकर लेना लाजिमी है. लेकिन प्रभास के अपोजिट आना भी उनके लिए बड़ी बात है.
बेहद जल्द होगा ऑफ एयर, इस सुपरस्टार का शो करेगा रिप्लेस
साहो की शूटिंग इस महीने शुरू होनी है. इसका बड़ा हिस्सा हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में शूट होगा. इसके अलावा कुछ सीन अबुधाबी और रोमानिया में भी शूट होंगे. बता दें कि साहो के टीजर को शानदार रिस्पॉन्स मिला है.
जानकारी के अनुसार, यह फिल्म 150 करोड़ रुपए के बड़े बजट में बनाई जा रही है. इसमें नील नितिन मुकेश विलेन के रूप में दिखाई देंगे. इसे हिन्दी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में बनाया जा रहा है. साहो के अगले साल तक रिलीज होनी की उम्मीद है. बाहुबली की सफलता के बाद प्रभास का स्टारडम उत्तर भारत में भी अच्छा खासा हो गया है. श्रद्धा कपूर संग प्रभास की जोड़ी देखने क्या कमाल दिखाएगी ये देखना मजेदार होगा. हालांकी श्रद्धा को इस फिल्म में साइन किए जाने का काफी विरोध भी हुआ है.