scorecardresearch
 

इंस्टाग्राम पर आए प्रभास, श्रद्धा कपूर ने 10 दिन बाद इस तरह किया स्वागत

बाहुबली फेम एक्टर प्रभास इंस्टाग्राम पर आ गए हैं. साहो में उनकी कोस्टार श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर उनका स्वागत किया है और उनकी एक तस्वीर शेयर की है.

Advertisement
X
प्रभास
प्रभास

Advertisement

बाहुबली फेम प्रभास इन दिनों बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी में हैं. वे साहो फिल्म में श्रद्धा कपूर के अपोजिट नजर आएंगे. प्रशंसक उनके बॉलीवुड डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया से दूरी बना कर रहने वाले एक्टर प्रभास ने चाहने वालों को एक सरप्राइज भी दिया है. वे इंस्टाग्राम पर आ गए हैं. साहो में उनकी कोस्टार श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर उनका स्वागत किया है.

17 अप्रैल को प्रभास ने अपना अकाउंट बनाया और एक तस्वीर भी साझा की. इसके ठीक 10 दिन बाद श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर बाहुबली एक्टर की तस्वीर साझा कर उनका स्वागत किया. श्रद्धा ने लिखा- वैलकम टू इंस्टा, अपने जीवन में मैं जितने लोगों से मिली हूं, उनमें से, कुछ चुनिंदा शानदार लोगों में से एक और एक पूर्ण प्रिय.

Advertisement

View this post on Instagram

Welcome to insta!!! One of the nicest human beings I have ever met and an absolute darling 💜@actorprabhas

A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on

बता दें कि प्रभास और श्रद्धा इन दिनों मुंबई के पास करजात में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. कुछ दिन पहले श्रद्धा कपूर मुंबई में साहो की टीम के साथ समय बिताती नजर आईं. फिल्म की कास्ट में शामिल नील नितिन मुकेश ने साहो की कास्ट के साथ तस्वीर खिंचवाई थी. नील ने लिखा- 'मुंबई में एक्शन का समय. साहो इन मुंबई, हमेशा की तरह खूबसूरत और अद्भुत श्रद्धा. साथ में मेरे प्यारे भाई सुजीत.'

View this post on Instagram

Action time in Mumbai finally. #saahoinmumbai #saaho with the ever so beautiful and amazing @shraddhakapoor and my darling brother and director @sujeethsign

A post shared by Neil Nitin Mukesh (@neilnitinmukesh) on

साहो की बात करें तो फिल्म 15 अगस्त, 2019 को रिलीज होगी. फिल्म बड़े बजट में बन रही है. इसकी शूटिंग काफी समय से चल रही है. साहो में श्रद्धा और प्रभास के अलावा जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, चंकी पांडे और मंदिरा बेदी नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement