scorecardresearch
 

जब चुलबुली श्रद्धा कपूर को मिला क्रिसमस का खास सरप्राइज

बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इन दिनों बैंकाक में फिल्म 'बागी' की शूटिंग कर रही हैं. क्रिसमस इस खास अवसर पर घर से कई दिनों से दूर श्रद्धा को मिला सरप्राइज गिफ्ट.

Advertisement
X

Advertisement

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इन दिनों बैंकाक में फिल्म 'बागी' की शूटिंग कर रही हैं, और उन्हें भी नहीं पता था की इस क्रिसमस एक खास सरप्राईज उनका इन्तजार कर रहा है.

घर से कई दिनों से दूर श्रद्धा कपूर, बैंकाक में शूटिंग कर रही थी तभी उनके पास उनकी मां 'शिवांगी' कपूर पहुंच गयी और मां का मिलना उनके लिए सबसे बड़ा सरप्राईज रहा.

श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम पर, मां और क्रिसमस ट्री के साथ एक फोटो भी पोस्ट की और यह सैंटा की तरफ से श्रद्धा के लिए एक बड़ा गिफ्ट था. श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर लिखा -' “Mommy comes to Bangkok!” 'मम्मी बैंकाक में हैं'. फिल्म 'बागी' में श्रद्धा कपूर के साथ टाइगर श्रॉफ हीरो के रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement