मुंबई का मराठा मंदिर थिएटर में आज भी शाहरुख खान और काजोल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' इस सिनेमाघर में चल रही है और आज भी लोग इस फिल्म को देखने वहां जाते हैं.
मंगलवार को श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म 'हसीना पार्कर' का ट्रेलर रिलीज किया गया. इसकी वजह से पिछले लगभग 22 साल से इस थिएटर में चलती आ रही फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का शो रद्द करना पड़ा.
श्रद्धा का ये अंदाज कर देगा हैरान, रिलीज हुआ 'हसीना पार्कर' का ट्रेलर
इस बारे में जब श्रद्धा कपूर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ भी नहीं पता और वह इस बात के लिए खेद जताती हैं. श्रद्धा कपूर ने कहा, 'मुझे इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं है. यहां पर आए हुए लोग को कोई परेशानी उठानी पड़ी, किसी को अगर कोई परेशानी हुई है तो मैं माफी मांगती हूं क्योंकि हम यहां किसी को भी परेशान करने नहीं आए हैं. मुझे नहीं लगता इस बात से कोई परेशान हुआ है.'
फिल्मों से पहले श्रद्धा करती थीं ये काम, जानकर चौंक जाएंगे आप
दरअसल शाहरुख-काजोल की इस फिल्म का एक ही शो हर दिन दिखाया जाता है. आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1995 में रिलीज हुई थी और तभी से इस फिल्म का मैटेनी शो यहां चलाया जाता है और जिसमें खासी भीड़ होती है.