फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' की शूटिंग में व्यस्त अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपने शूट के दौरान घायल हो गईं. यह फिल्म के लेखक चेतन भगत के उपन्यास पर आधारित है.
श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर अपने चोट लगे हुए पैर की तस्वीर शेयर की, जिस पर नीले रंग की पट्टी बंधी हुई थी.
श्रद्धा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'लिगामेंट्स में खिचाव लेकिन बास्केटबॉल कोर्ट पर बहुत मजा आया. 'हाफ गर्लफ्रेंड'.'
मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म में अर्जुन कपूर और श्रद्धा प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म इस साल पूरी दुनिया में 28 अप्रैल को रिलीज होगी. इसमें ऋषि और श्रद्धा कपूर ने खुद गाना गाया है.