मोहित सूरी की फिल्म एक विलेन की शूटिंग के दौरान श्रद्धा कपूर बाइक चला रही थीं और उस दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया. यह हादसा बाइक पर संतुलन खोने से हुआ.
सूत्र बताते हैं, 'एक सीन में श्रद्धा को बाइक चलानी थी और उन्हें सिद्धार्थ मल्होत्रा को ओवरटेक करना था. वे भी बाइक पर थे. उन्होंने कुछ ज्यादा ही रेस दे दी और बाइक बेकाबू हो गई. उनकी कोहनी और घुटने में घसीटने की वजह से गंभीर खरोंचें आ गई. श्रद्धा ने हेलमेट पहना हुआ था इसलिए सिर का काफी बचाव हो गया.'
डॉक्टर को लाया गया और श्रद्धा का इलाज किया गया. लेकिन वे प्रोफेशनल ऐक्टर की तरह पेश आईं और उन्होंने शूटिंग कैंसल करने से मना कर दिया क्योंकि शूटिंग अपने आखिरी दौर में है.