scorecardresearch
 

बागी 3 मेकर्स ने किया श्रद्धा कपूर का वेलकम, एक्शन में देखने को हो जाएं तैयार

साहो और छिछोरे की सक्सेस एंजॉय कर रहीं एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म बागी 3 के सेट पर वापसी कर चुकी हैं. बागी के पहले पार्ट में काम करने के बाद अब फिल्म के तीसरे पार्ट में कमबैक कर रहीं श्रद्धा का प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने खास अंदाज में स्वागत किया.

Advertisement
X
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर

Advertisement

साहो और छिछोरे की सक्सेस एंजॉय कर रहीं एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म बागी 3 के सेट पर वापसी कर चुकी हैं. बागी के पहले पार्ट में काम करने के बाद अब फिल्म के तीसरे पार्ट में कमबैक कर रहीं श्रद्धा का प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने खास अंदाज में स्वागत किया.

साजिद ने श्रद्धा कपूर के लिए हैं‍डरिटेन नोट लिखा है. श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साजिद के इस नोट को शेयर करते हुए उन्हें थैंक्यू कहा और आभार जताया है. साजिद ने नोट में लिखा है, "प्यारी श्रद्धा, तुमने हम सबको छम-छम करने पर मजबूर कर दिया, बागी फ्रेंचाइजी के तीसरे फेज में वेलकम बैक. हम तुम्हें दोबारा एक्शन में देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते. इस शुरुआत के लिए तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं और प्यार. साजिद नाडियाडवाला".

Advertisement

गौरतलब है कि श्रद्धा कपूर बागी के पहले पार्ट में टाइगर श्रॉफ के साथ काम कर चुकी हैं. बागी 2 में श्रद्धा की जगह दिशा पाटनी ने ली थी. अब बागी 3 में फिर से श्रद्धा नजर आएंगी. पिछले दिनों खबर थी कि श्रद्धा बागी 3 में एयर होस्टेस का रोल प्ले करेंगी. फिल्म की शूटिंग मुंबई, आगरा और जॉर्जिया में की जाने की खबर थी. बागी 3 अगले साल 6 मार्च को रिलीज होगी.

View this post on Instagram

#Repost @sabbir24x7 with @repostapp ・・・ #baaghi #outtoday #april29

A post shared by Baaghi (@baaghiofficial) on

श्रद्धा की अपकमिंग फिल्मों में बागी के अलावा स्ट्रीट डांसर 3 भी शामिल है. यह फिल्म 24 जनवरी 2020 को आएगी. फिल्म में श्रद्धा के अलावा वरुण धवन और नोरा फतेही अहम रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement