प्रभास की एक्शन-थ्रिलर फिल्म साहो का टीजर जारी कर दिया गया है. इसे सिर्फ 24 घंटे में ही 60 मिलियन व्यूज़ मिल गए थे. फिल्म में श्रद्धा कपूर भी जबरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी. टीजर में इसकी झलक भी देखने को मिली थी. साहो में वह एक पुलिस ऑफिस के किरदार में नजर आएंगी. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने किरदार को लेकर कई बातें बताईं.
श्रद्धा कपूर ने कहा, ''मैं पहली बार कॉप का रोल कर रही हूं और इसे लेकर मैं काफी उत्साहित हूं. यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. देश के लिए पुलिस बहुत कुछ करती है. फिल्म में उनका प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की तरह है. पुलिस ऑफिस के किरदार को निभाना स्पेशल है क्योंकि आप एक देश के सिक्योरिटी फोर्स के महत्वपूर्ण हिस्से को रिप्रेजेंट कर रहे होते हो.''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
टीजर में श्रद्धा गन पकड़े हुए और शूट करती नजर आई थीं. इसे लेकर उन्होंने कहा, ''गन पकड़ने में मुझे बहुत आसानी हुई. ऐसे लग रहा था कि जैसे यह मेरे ही शरीर का हिस्सा है. अगर सेट पर मेरे पास गन नहीं होती थी तो मैं लोगों से इसके बारे में पूछने लगती थी. इसका उपयोग बड़ी जिम्मेदारी के साथ करना होता है. पुलिस ऑफिसर का माइंड बहुत शार्प होता है और उन्हें पता होता है कि किन स्थितियों में गन का यूज कैसे करना है.
गौरतलब है कि साहो इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडेय जैसे सितारे नजर आएंगे. फिल्म का बजट लगभग 300 करोड़ बताया जा रहा है. फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है.