प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले डायरेक्टर लव रंजन जल्द ही एक फ्रेश जोड़ी पर्दे पर लेकर आने वाले हैं. पिछले दिनों खबर थी कि लव रंजन दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर को लेकर एक फिल्म बनाने वाले हैं. लेकिन अब खबर है कि लव रंजन श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की फ्रेश जोड़ी को पर्दे पर लाने वाले हैं.
लव रंजन ने ट्विटर पर इस बात की अनाउंसमेंट की है कि उनकी अगली फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर होंगे. यह फिल्म खुद उनके और अंकुर गर्ग द्वारा प्रोड्यूस की जाएगी. फिल्म 26 मार्च 2021 को रिलीज होगी. श्रद्धा कपूर ने भी लव के इस अनाउंसमेंट को कंफर्म करते हुए लव के ट्वीट को रीट्वीट किया है. श्रद्धा ने लिखा, 'इसके लिए सुपर एक्साइटेड हूं'. बता दें इस फिल्म में श्रद्धा और रणबीर पहली बार एक साथ नजर आएंगे. दोनों स्टार्स के फैंस इस खबर के बाद काफी एक्साइटेड हैं.
Luv Ranjan’s next to star Ranbir Kapoor & Shraddha Kapoor. Produced by Luv Ranjan and Ankur Garg, the film will release on 26th March 2021.
— Luv Films (@LuvFilms) December 20, 2019
इस खबर पर बात करते हुए प्रोड्यूसर अंकुर गर्ग ने कहा, 'हम श्रद्धा और रणबीर की फ्रेश पेयरिंग को लव की फिल्म में प्रेजेंट करने के लिए एक्साइटेड हैं. उम्मीद है लोगों को भी फिल्म देखने के बाद ऐसा ही महसूस होगा'.
लव रंजन की आने वाली फिल्में
डायरेक्टर लव रंजन ने हर बार अपनी फिल्मों में एंटरटेनमेंट परोसा है. प्यार का पंचनामा, आकाश वाणी, प्यार का पंचानाम 2, सोनू के टीटू की स्वीटी, दे दे प्यार दे जैसी फिल्मों को लोगों ने काफी पसंद किया है. वहीं उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में जय मम्मी दी, तुर्रम खां और मलंग है. इन तीनों ही फिल्मों में लव बतौर प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं.