scorecardresearch
 

लगातार फिल्में करने से थक गई हैं श्रद्धा कपूर, चाहती हैं कुछ समय का ब्रेक

श्रद्धा कपूर के पास इस समय साहो, छिछोरे और स्ट्रीट डांसर 3डी जैसी फिल्में हैं. श्रद्धा ने साहो के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अपने प्रोफेशनल फ्रंट के बारे में बातें की हैं.

Advertisement
X
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों काफी बिजी हैं. वे इस समय तीन बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. श्रद्धा के लिए साल 2019 काफी थकान भरा साबित हुआ है. खुद एक्ट्रेस का ऐसा ही मानना है कि वे इस दौरान काफी थका महसूस कर रही हैं. श्रद्धा के पास इस समय साहो, छिछोरे और स्ट्रीट डांसर 3डी जैसी फिल्में हैं. श्रद्धा ने साहो के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अपने प्रोफेशनल फ्रंट के बारे में बातें की हैं.

श्रद्धा ने कहा- ''मेरा शरीर बहुत दर्द कर रहा है. ये साल मेरे लिए शारीरिक रूप से काफी तीव्र रहा. मैंने 3 फिल्मों की शूटिंग की. इनमें से स्ट्रीट डांसर अगले साल रिलीज होगी. मुझे ऐसा लगता है कि अब मुझे कुछ समय के लिए ब्रेक ले लेना चाहिए. मगर अब साहो का प्रमोशन शुरू हो चुका है. मैं काफी एक्साइटेड हूं और ये बड़ी बात है. साहो मेरी पहली मल्टीलैंग्वल मूवी है. मुझे खुशी है कि मुझे इस बड़े प्रोजेक्ट में शामिल होने का मौका मिला. मुझे खुशी है कि मैं कम समय में ही दो अलग अलग फिल्मों में नजर आऊंगी.''

Advertisement

View this post on Instagram

#EnniSoni #SAAHO styled by @leepakshiellawadi assisted by @snehagajula007 outfit by @officialswapnilshinde make up @shraddha.naik hair @rohan_jagtap_ @menonnikita 🖤#SaahoOn30thAugust

A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on

साहो की बात करें तो ये फिल्म 30 अगस्त को रिलीज की जाएगी. जबकी छिछोरे, 6 सितंबर को रिलीज होगी. साहो में वे साउथ के सुपरस्टार और बाहुबली फेम एक्टर प्रभास के अपोजिट नजर आएंगी जबकी छिछोरे में उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत होंगे. इसके अलावा स्ट्रीट डांसर 3डी की बात करें तो कुछ समय पहले ही इस फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है. ये फिल्म 24 जनवरी, 2020 को रिलीज की जाएगी. फिल्म में श्रद्धा एक बार फिर से वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. इससे पहले दोनों साल 2015 में एबीसीडी 2 में साथ नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement