इन दिनों श्रद्धा कपूर फिल्मों के अलावा अपने कथित बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. चर्चा थी कि दोनों अगले साल शादी करने वाले हैं. लेकिन इस चर्चा को श्रद्धा के पिता शक्ति कपूर ने महज अफवाह बताया है. उन्होंने आगे कहा कि श्रद्धा की शादी को लेकर जितनी भी खबरें चल रही हैं वह सब गलत है. वह अगले पांच साल तक शादी नहीं करेंगी.
एक इंटरव्यू के दौरान शक्ति कपूर ने कहा- ''श्रद्धा की शादी की खबरें गलत हैं. श्रद्धा का अगले 4-5 सालों तक किसी से भी शादी करने का कोई प्लान नहीं है. इस दौरान श्रद्धा का पूरा ध्यान उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर हैं. वह कई फिल्मों में काम रही हैं और अगले दो साल तक उन्हें फुर्सत नहीं हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इस दौरान जब शक्ति कपूर से श्रद्धा और रोहन के लिंकअप को लेकर को सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा- ''ये फिल्म इंडस्ट्री है भइया, लिंक करने से कुछ नहीं होता. रोहन के पिता बॉलीवुड के लोकप्रिय फोटोग्राफर है और मेरे अच्छे दोस्त है. मेरी बेटी की लाइफ में जो कुछ भी होता है तो वह मुझसे जरूर शेयर करती हैं. वह पैरेंट्स की अनुमति के बिना कभी भी शादी नहीं करेंगी.''
इससे पहले रोहन ने भी श्रद्धा को लेकर बताया था कि वह उनकी बेस्ट फ्रेंड हैं. उन्होंने बताया था- ''हम पिछले 9 साल से एक दूसरे के काफी क्लोज हैं लेकिन मैं उन्हें डेट नहीं कर रहा हूं. मैं उनसे एक पार्टी में मिला था. उस दौरान मेरे दिमाग में यह बात आई थी कि वह बहुत क्यूट है लेकिन अभी तक हम सिर्फ दोस्त हैं.