एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का आज यानी 3 मार्च को जन्मदिन है. इस मौके पर उनकी फिल्म 'बागी' का पहला लुक भी सामने आ गया है.
श्रद्धा के साथ फिल्म में कोएक्टर टाइगर श्रॉफ ने ट्वीट करके श्रद्धा कपूर को जन्मदिन की बधाई दी और कहा, गर्ल पावर, श्रद्धा बता दो ये कैसे किया जाता है, हैप्पी बर्थडे मेरे हीरो.
Girl power! @ShraddhaKapoor show them how it's done 😊 happy birthday my hero! #Baaghi #BeARebel pic.twitter.com/nwjBnPjVGF
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) March 2, 2016
श्रद्धा ने टाइगर के ट्वीट पर रिप्लाई किया - 'थैंक यू माय फेवरेट बागी, लव यू'
Thank you my favorite #Baaghi! Love youuuuu @iTIGERSHROFF ✨💖❤️ https://t.co/9NHKkBp7HQ
— Shraddha Kapoor (@ShraddhaKapoor) March 2, 2016
साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में फिल्म 'बागी' को शब्बीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं. एक्शन और रोमांस से भरपूर यह एक प्रेम कहानी है जो 29 अप्रैल 2016 को रिलीज होगी.