श्रद्धा कपूर ने ABCD 2 के गीत 'बेजुबान फिर से' का रिप्राईज वर्जन गा दिया है. श्रद्धा काफी दिनों से सिंगिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं. वह अपनी आने वाली फिल्म 'रॉक ऑन 2' के सभी गाने खुद ही गाएंगी.
श्रद्धा ने ट्वीट कर इस गाने के लिए डायरेक्टर रेमो डी सूजा और म्यूजीशियन सचिन जिगर को शुक्रिया अदा किया.
Here it is #BezubaanPhirseReprise http://t.co/THCiazIDZO Thank you @remodsouza @SachinJigarLive for this. Hope you guys like it #ABCD2
— ShraddhaVINNIEKapoor (@ShraddhaKapoor) July 3, 2015
इस गाने का वीडियो शूट भी किया गया है.
श्रद्धा कपूर एक्टिंग और डांसिंग के साथ-साथ सिंगिंग में भी काफी अच्छी हैं. फिल्म 'एक विलेन' के गीत 'तेरी गलियां ' को भी उन्होंने गाया था जिसे काफी पसंद किया गया था.
इन दिनों श्रद्धा अपनी अगली फिल्म 'बागी' की शूटिंग की तैयारियों के साथ-साथ फरहान अख्तर के साथ 'रॉक ऑन 2' की रिहर्सल भी कर रही हैं. 'रॉक ऑन 2' के सारे गीत भी श्रद्धा ही खुद गाने वाली हैं जिसके लिए वह ट्रेनिंग ले रही हैं.