scorecardresearch
 

साहो का टीजर देख पागल हुए प्रभास के फैंस, थियेटर में टी-शर्ट उतारकर यूं किया डांस

साहो में खतरनाक स्टंट सीक्वेंस करते हुए प्रभास का डेयरिंग अंदाज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में एक्टर के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. साहो का टीजर देख फैंस क्रेजी हो गए हैं.

Advertisement
X
प्रभास
प्रभास

Advertisement

इस हफ्ते गुरुवार को साउथ के सुपस्टार प्रभास की मचअवेटेड मूवी साहो का टीजर रिलीज किया गया. प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी. टीजर सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. खतरनाक स्टंट सीक्वेंस करते हुए प्रभास का डेयरिंग अंदाज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. साउथ इंडिया में खासतौर पर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में एक्टर के फैंस की खुशी का ठिकाना देखते ही बा रहा है.

प्रभास के फैंस थियेटर में साहो का टीजर देखकर क्रेजी हो गए. प्रभास के फैंस का ऐसा पागलपन और दीवानगी देख साहो की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर शॉक्ड हैं. प्रभास के जबरा फैंस का ये वीडियो श्रद्धा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में थियेटर में साहो का टीजर देख फैंस खुशी के मारे झूम रहे हैं. वे थियेटर में स्क्रीन के सामने जाकर डांस कर रहे हैं. कई फैंस तो वीडियो में टी-शर्ट उतारकर हवा में घुमाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

#PrabhasFans madness!!! 🥰😍 It’s been a dream to work with @actorprabhas @sujeethsign & the entire team! Over 2 years of hard work by the entire team of Saaho... 🙏🙏🙏overwhelmed by this reaction already! ✨❤️ Thank you, thank you, thank you! #SAAHO #15thaugwithsaaho @actorprabhas @sujeethsign @uvcreationsofficial

A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on

वीडियो शेयर करते हुए श्रद्धा कपूर ने लिखा, "प्रभास के फैंस की दीवानगी. प्रभास, सुजीत और साहो की पूरी टीम के साथ काम करना सपने जैसा है. साहो को मिल रहे रिएक्शन से भावुक हूं. थैंक्यू साहो."

साहो में श्रद्धा कपूर अहम रोल में दिखेंगी. उनकी और प्रभास की जोड़ी पहली बार बनी है. पहले साहो में प्रभास के अपोजिट अनुष्का शेट्टी को कास्ट किए जाने की चर्चा थी. लेकिन अनुष्का शेट्टी को उनके बढ़े वजन के कारण रिप्लेस करना पड़ा. इससे पहले बाहुबली 2 में अनुष्का और प्रभास की जोड़ी काफी पसंद की गई थी. दोनों के शादी करने की भी खबरें छाई रहती हैं.

साहो में जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, चंकी पांडे, नील नितिन मुकेश भी नजर आएंगे. साहो के टीजर के बाद फैंस को ट्रेलर का इंतजार है.साहो हिंदी में भी रिलीज हो रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement