scorecardresearch
 

सिनेमाघरों में 'एक विलेन' को मिली अच्‍छी शुरुआत

मोहित सूरी की फिल्म 'एक विलेन' को दर्शकों की जोरदार प्रतिक्रिया मिली है. सिनमाघरों में दर्शकों की लंबी कतार और हाउसफुल के बोर्ड देखे गए. सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर अभिनीत इस रोमांटिक थ्रिलर ने भारतीय सिनेमाघरों में अच्छी शुरुआत की है.

Advertisement
X
सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर
सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर

मोहित सूरी की फिल्म 'एक विलेन' को दर्शकों की जोरदार प्रतिक्रिया मिली है. सिनमाघरों में दर्शकों की लंबी कतार और हाउसफुल के बोर्ड देखे गए. यही नहीं, रितेश देशमुख को फिल्‍म के लिए बहुत तारीफ मिल रही है.

Advertisement

 

सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर अभिनीत इस रोमांटिक थ्रिलर ने भारतीय सिनेमाघरों में अच्छी शुरुआत की है.

 

फिल्म कारोबार विशेषज्ञ तरन आदर्श ने ट्वीट किया, 'शुक्रवार के अब तक के रुझान. पूरब-पश्चिम-उत्तर-दक्षिण हर तरफ 'एक विलेन' ने बेहतरीन शुरुआत की.'

वहीं कोमल नाहटा ने ट्वीट किया: 'एक विलेन': माया गोरखपुर, मॉर्निग शो हाउसफुल. दोपहर, मैटिनी और शाम की 85 फीसदी सीटें अग्रिम तौर पर बुक. कमाल है! वेलोसिटी इंदौर में 'एक विलेन' के सुबह 9:55 के शो का कलेक्शन-18,724.85 रुपये. विश्वास नहीं होता.

 

 

वह आगे ट्वीट करते हैं: 'एक विलेन', अशोक अनिल मल्टीप्लेक्स, उल्हासनगर (बंबई सर्किट) सुबह के शो की शुरुआत 100 फीसदी रही. पूरे भारत में 'एक विलेन' की बेहतरीन शुरुआत.

Advertisement

 

इस फिल्म का निर्माण एकता कपूर ने अपने बैनर बालाजी मोशन पिक्चर के तहत किया है.

 

करण जौहर, आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा और जेनेलिया डिसूजा जैसी हस्तियों ने इस फिल्म की प्रशंसा की है.

 

Advertisement
Advertisement