scorecardresearch
 

साजिद नाडियाडवाला की फिल्म बागी में नजर आएंगी श्रद्धा कपूर

पिछले साल की सुपर हिट फिल्म 'किक' के मेकर साजिद नाडियाडवाला को अपनी आने वाली फिल्म 'बागी' की हीरोइन मिल गई है. कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी की इस फिल्म में लीड फीमेल एक्ट्रेस कौन होगी और अब वो रोल श्रद्धा कपूर की झोली में आ गया है.

Advertisement
X
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर

पिछले साल की सुपर हिट फिल्म 'किक' के मेकर साजिद नाडियाडवाला को अपनी आने वाली फिल्म 'बागी' की हीरोइन मिल गई है. कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी की इस फिल्म में लीड फीमेल एक्ट्रेस कौन होगी और अब वो रोल श्रद्धा कपूर की झोली में आ गया है.

Advertisement

साजिद फिल्म की शूटिंग के लिए काफी उत्साहित हैं, और वो इन दिनों युवा एक्टर्स को ध्यान में रखते हुए कई फिल्मों में इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं, जैसे उन्होंने पिछले साल 'हीरोपंती' से साजिद ने अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ को लॉन्च किया था.

'हीरोपंती' के डायरेक्टर साबिर खान 'बागी' को डायरेक्ट करेंगे. लीड रोल में श्रद्धा के साथ टाइगर श्रॉफ दिखेंगे. फिल्म कुछ हफ्तों में फ्लोर पर चली जाएगी. वैसे, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इन दिनों ABCD 2 के प्रमोशन में व्यस्त हैं.

Advertisement
Advertisement