दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर की जिंदगी पर बनी फिल्म 'हसीना पार्कर' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया. ट्रेलर में श्रद्धा कपूर कर बोल्ड अंदाज देखकर आप भी एकबार के लिए जरूर हैरान रह जाएंगे. ट्रेलर में श्रद्धा की एक्टिंग के अलावा उनके डायलॉग्स भी काफी दमदार हैं.
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्मके ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा कि मैं फिल्म के ट्रेलर को पोस्ट करते हुए बहुत उत्साहित और साथ ही नर्वस भी हूं.
Very excited and nervous to share the trailer of #HaseenaParkar Hope you all like it https://t.co/CjNk7AGWx5
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) July 18, 2017
फिल्म में श्रद्धा का लुक डिफरेंट है और इसके लिए काफी वजन भी बढ़ाया है. यह पहली बार होगा जब श्रद्धा कपूर निगेटिव रोल प्ले करती नजर आएंगी. साथ ही इस फिल्म में पहली बार श्रद्धा कपूर 4 बच्चों की मां का किरदार निभाती नजर आएंगी. इससे पहले श्रद्धा ज्यादातर रोमांटिक किरदार करती नजर आई हैं.
'हसीना' का नया पोस्टर रिलीज, बुर्का पहने श्रद्धा का जबरदस्त अंदाज
इस फिल्म का निर्देशन अपूर्वा लखिया कर रहे हैं. वहीं नाहिद खान इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. इस फिल्म में सिद्धांत दाउद इब्राहिम का रोल प्ले करेंगे और श्रद्धा उनकी बहन हसीना पार्कर की भूमिका निभाएंगी. फिल्म में श्रद्धा बहुत ही बोल्ड और बेखौफ अंदाज में नजर आएंगी.
गौरतलब है कि 'हसीना पार्कर' की 6 जुलाई 2014 को मौत हो गई थी. हसीना के खिलाफ 88 केस रजिस्टर थे लेकिन वह अपने जीवन में सिर्फ एक बार ही कोर्ट गई थी. खबरों की मानें तो हसीना अपने भाई के 1000 करोड़ के अंडरवर्ल्ड एम्पायर को संभालती थी. इंडियन फिल्म इंस्टड्री में ऐसा पहली बार हो रहा है जब रियल लाइफ बहन भाई पर्दे पर भी बहन भाई के रोल में दिखेंगे.
तलाक के बाद अपनी 'गर्लफ्रेंड' श्रद्धा के साथ फिल्म करेंगे फरहान अख्तर
एक खास बातचीत में शक्ति कपूर ने बताया- 'मैं बहुत खुश हूं कि मेरे दोनों बच्चे एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. श्रद्धा को ऑरे़डी दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है. मैं उम्मीद करता हूं कि सिद्धांत को भी फैन्स उतना ही पसंद करें. सिद्धान्त अपनी पहली ही फिल्म में दाऊद के रोल में हैं. इससे अच्छा लॉन्च शायद उसको नहीं मिल सकता था.
श्रद्धा इस फिल्म में चार अलग-अलग लुक्स में नजर आएंगी. फिल्म में श्रद्धा कपूर एक टीनेजर से लेकर एक बच्चे की मां तक की भूमिका में नजर आएंगी. इस फिल्म में श्रद्धा का मेकअप सुभाष शिंदे ने किया है और उनके कॉस्ट्यूम पर काम एका लखानी के साथ मिनास और अजय मिस्त्री ने किया है.