बैक टू बैक हिट फिल्मों से इंडस्ट्री में अपने आपको स्थापित कर चुकी एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने इंडिया टुडे के सेशन माइंडरॉक्स में शिरकत की. उन्होंने इस दौरान अपने करियर से लेकर सोशल मीडिया एक्टिविज्म पर अपनी राय रखी. श्रद्धा ने हाल ही में आरे के जंगलों को काटे जाने के खिलाफ सोशल मीडिया पर विरोध दर्ज कराया है. इसके अलावा उन्होंने 16 साल की मशहूर एक्टिविस्ट ग्रेटा का वीडियो भी शेयर किया था. एंकर सौरभ द्विवेदी ने उनसे पूछा कि क्या ये बुटीक एक्टिविज्म है या फिर उन्हें लगता है कि इन चीज़ों से वाकई फर्क पड़ सकता है?
श्रद्धा ने इस बात का जवाब देते हुए कहा- ''हम सब कोशिश कर रहे हैं. हम सभी को दुनिया से प्यार है. ये कोशिश है कुछ करने की. मैं बेहतर इंसान बनना चाहती हूं. मुझे उम्मीद है कि हम सब कुछ ना कुछ करेंगे तो सरकार तक हमारी बात पहुंच सकती है. मैं कॉमन सिटीजन हूं तो बस ट्राई कर रही हूं.'
अपने पिता शक्ति कपूर का डायलॉग भी सुनाया श्रद्धा कपूर ने
श्रद्धा ने इसके अलावा इस शो पर अपने पिता शक्ति कपूर के डायलॉग को भी सुनाया. उन्होंने 'अंदाज अपना अपना' में निभाए गए शक्ति कपूर के किरदार क्राइम मास्टर गोगो का डायलॉग बोलते हुए कहा कि मेरा नाम क्राइम मास्टर गोगो है और मैं आंखें निकालकर गोटियां खेलती हूं. इसके बाद उनसे फिल्म राजा बाबू में शक्ति द्वारा निभाए गए किरदार नंदू का डायलॉग बोलने को कहा गया लेकिन इस बार श्रद्धा ने ऐसा करने से मना कर दिया. श्रद्धा ने कहा कि उनके पिता के डायलॉग्स की कॉपी करना आसान नहीं है.