scorecardresearch
 

टाइगर श्रॉफ की बागी 3 में एयर होस्टेस बनेंगी श्रद्धा कपूर? ऐसी है चर्चा

श्रद्धा कपूर अपने फिल्मी करियर में कई तरह के किरदार निभाती देखी जा चुकी हैं. लेकिन अब पहली बार श्रद्धा सिल्वर स्क्रीन पर एयर होस्टेस के रूप में नजर आएंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा कपूर बागी 3 में एक एयर होस्टेस का रोल निभाती दिखेंगी.

Advertisement
X
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर

Advertisement

श्रद्धा कपूर अपने फिल्मी करियर में कई तरह के किरदार निभाती देखी जा चुकी हैं. लेकिन अब पहली बार श्रद्धा सिल्वर स्क्रीन पर एयर होस्टेस के रूप में नजर आएंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा कपूर बागी 3 में एक एयर होस्टेस का रोल निभाती दिखेंगी.

स्क्रीन पर एयर होस्टेस बनने से पहले श्रद्धा कुछ वर्कशॉप्स अटेंड कर ट्रेनिंग भी लेंगी. रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि श्रद्धा कपूर को एयर होस्टेस की लुक में पूरी तरह से ढालने के लिए बागी 3 की टीम ने श्रद्धा की लुक पर काम करना भी शुरू कर दिया है.

मुंबई मिरर के मुताबिक, अहमद खान और फरहाद सामजी फिल्म में श्रद्धा के कैरेक्टर को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए कई तरह से उनके किरदार को दिखा सकते हैं. इस फिल्म के लिए श्रद्धा सितंबर के महीने से मुंबई में शूटिंग शुरू करेंगी. मुंबई के बाद फिल्म की टीम आगरा में शूटिंग के बाद देश से बाहर शूटिंग करेगी.

Advertisement

View this post on Instagram

💜 Outfit + shoes @maisonmargiela @stellamccartney Styled by @tanghavri Assisted by @namdeepak Make up @shraddha.naik Hair @amitthakur_hair Photos @kadamajay

A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on

ऐसी भी खबरें हैं कि फिल्म बागी 3 के लिए टाइगर श्रॉफ इजराइल जाकर खास ट्रेनिंग लेंगे. इसके साथ ही टाइगर वील्ड मशीन, शॉटगन, पिस्टल्स और कई दूसरे हथियार चलाना भी सीखेंगे.

वहीं, श्रद्धा कपूर की बात करें तो वो भी फिल्म में स्टंट करती दिखेंगी, जिसके लिए वो खास ट्रेनिंग भी लेंगी. बागी 3 के अलावा श्रद्धा फिल्म साहो में भी नजर आने वाली हैं. फिल्म में श्रद्धा के साथ प्रभास लीड रोल में हैं.

फिल्म छिछोरे और स्ट्रीट डांसर 3डी में भी श्रद्धा कपूर नजर आएंगी. कुल मिलाकर श्रद्धा की झोली में कई बड़ी फिल्में हैं. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि श्रद्धा अपनी किस फिल्म से ऑडियंस को सबसे ज्यादा इंप्रेस करेंगी.

Advertisement
Advertisement