अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म 'एबीसीडी 2' के प्रचार में व्यस्त हैं. वह इसका प्रचार करने अब कुआलालंपुर में तीन दिवसीय आईफा समारोह में पहुंच गई हैं. श्रद्धा रविवार रात आईफा समारोह में मुख्य पुरस्कारों में एक विशेष 'श्रद्धांजलि' देंगी.
वह चाहती हैं कि उनके प्रशंसक उनके अच्छे भाग्य की कामना करें. श्रद्धा ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा , 'हैदराबाद से मलेशिया. आईफा में 'एबीसीडी 2' का प्रचार. मुख्य पुरस्कार समारोह में एक विशेष 'श्रद्धांजलि' दे रही हूं. अच्छे की कामना कर रही हूं. कामना करें कि मेरी किस्मत मेरा साथ दे.'
Hyderabad to Malaysia, #ABCD2 promotions to #IIFA. Doing a very special tribute on the main awards show night. Fingers crossed,wish me luck!
— ShraddhaVINNIEKapoor (@ShraddhaKapoor) June 5, 2015
रीमो डिसूजा निर्देशित 'एबीसीडी2' 19 जून को रिलीज हो रही है . यह 'एबीसीडी-ऐनीबॉडी केन डांस' का सीक्वल है, जिसमें श्रद्धा के अलावा वरुण धवन, प्रभुदेवा एवं डांसर
लौरेन गोटलिब भी हैं.