जहां कई बॉलीवुड सितारे दिवाली पार्टियों को एंजॉय करते नजर आ रहे हैं वहीं कुछ सितारे सेफ और क्लीन दिवाली को मनाने के लिए भी फैन्स से गुजारिश कर रहे हैं. श्रद्धा कपूर भी इन्ही सितारों में से एक है जिन्होंने पटाखा फ्री दिवाली को लेकर ट्वीट किया, लेकिन उनके ट्वीट करते ही वे सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगीं.
DIWALI PARTY: शाहरुख के घर दिखा सितारों का जमवाड़ा, नजर नहीं आईं गौरी
श्रद्धा कपूर ने एक वीडियो मैसेज ट्विटर पर शेयर किया. इस वीडियो में श्रद्धा कह रही हैं-'दोस्तों, दिवाली का टाइम नजदीक है. मैं सिर्फ यह कहना चाहती हूं कि पटाखे ना जलाएं. इससे ना सिर्फ प्रदूषण होता है बल्कि इससे सड़क पर घूमने वाले जानवरों को भी बहुत परेशानी होती है. इसकी बजाय दिवाली को फैमिली और अपने प्यारे दोस्तों के साथ मनाएं. मिठाई और लजीज खाने के साथ दिवाली को खुशहाल बनाएं.'
Diwali is coming-the Festival of Lights..not of noise & air pollution. Help keep the air clean & be sensitive to the animals on the streets✨ pic.twitter.com/9H7QmlTf9S
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) October 13, 2017
दिवाली पार्टी में नजर आई फिल्मों से गायब ये एक्ट्रेस, मामा के साथ पहुंची नव्या नवेली
श्रद्धा के इस मैसेज के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने तो श्रद्धा और अर्जुन कपूर संग एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिसमें वह एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान आतिशबाजी के बीच खड़े नजर आ रहे हैं. और इस यूजर ने ये भी लिखा कि दिवाली पर पटाखें ना चलाएं श्रद्धा की मूवी के प्रमोशन के लिए बचाकर रखें.
Don't burst crackers on Diwali, save it for @ShraddhaKapoor's movie promotion.. pic.twitter.com/TE7w51vcAS
— प्रतीक!! #Tzh (@ibeingPratik_) October 13, 2017
"Be the change you wish to see in the world" pic.twitter.com/INjJ6h9pcs
— Ankit Bhargava (@ramankit05) October 13, 2017
— ||PK||😎 #2.0 (@KumarrPrasanna) October 13, 2017
The extra O in love is the level 4 Hypocrisy. Why this fake care for animals? pic.twitter.com/DfJOMgARdz
— Raks (@BhadMeinAa) October 13, 2017
पार्टी में कटरीना को घर के बाहर तक छोड़ने आया सलमान का बॉडी गार्ड शेरा
बॉलीवुड सिलेब्स को ट्रोल करने की खबरें पिछले कई दिनों से छाई हुई हैं. श्रद्धा से पहले एक्ट्रेस ईशा गुप्ता को उनकी तस्वीरों को लेकर ट्रोल किया गया था. हालांकि बहुत से स्टार्स ट्रोलर्स के इस तरह पेश आने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया नहीं देते लेकिन ईशा गुप्ता ने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया था. अब देखना ये है कि श्रद्धा भी अपने इस तरह ट्रोल होने को लेकर रिएक्ट करती हैं या नहीं, क्योंकि अब सेफ और स्मोक फ्री दिवाली किसी का पर्सनल इंट्रस्ट नहीं बल्कि पब्लिक इंट्रस्ट बन चुका है.