scorecardresearch
 

सिंगर बन गईं श्रद्धा कपूर

इसमें कोई शुबहा नहीं है कि इक विलेन के गानों का बड़ी बेसब्री से इंतजार हो रहा है. मोहित सूरी की फिल्मों का म्यूजिक तो यूएसपी होता ही है लेकिन इस बार फिल्म की हीरोइन श्रद्धा कपूर भी गाना गा रही हैं.

Advertisement
X
फिल्म  'एक विलेन' का एक दृश्य
फिल्म 'एक विलेन' का एक दृश्य

इसमें कोई शुबहा नहीं है कि 'इक विलेन' के गानों का बड़ी बेसब्री से इंतजार हो रहा है. वजहः मोहित सूरी की पिछली फिल्में 'जहर', 'वो लम्हे', 'आवारापन', 'मर्डर-2', 'राज-2' और 'आशिकी-2' का म्यूजिक जबरदस्त हिट रह चुका है. मोहित सूरी के बालाजी फिल्म्स के साथ इस नए कोलेबरेशन से भी कुछ ऐसी ही उम्मीद की जा रही है.

'एक विलेन' का म्यूजिक जल्द ही रिलीज होने वाला है लेकिन खबर है कि श्रद्धा कपूर फिल्म में एक गाना गा रही हैं. यह गाना गलियां हैं, जिसे उन्होंने अंकित तिवारी के साथ गाया है. यह गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है. श्रद्धा शिवांगी कोल्हापुरे की बेटी हैं, जो लता मंगेशकर की भांजी हैं. ऐसे में उनके गले में सुर होना लाजिमी है. वे अपनी हिट फिल्म 'आशिकी-2' में सिंगर भी बनी थीं. देखना यह फिल्म म्यूजिक की फील्ड में क्या झंडे गाड़ती है.

Advertisement
Advertisement