डांस पर आधारित फिल्म 'ABCD' की तीसरी किश्त में वरुण और श्रद्धा नहीं होंगे. अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' के मुताबिक, 'ABCD 2' के बाद अब ABCD' सीरीज तीसरी फिल्म 'ABCD 3' की तैयारी शुरू हो गई है.
लेकिन इस बार वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के डांस मूवस नहीं देखने को मिलेंगे. क्योंकि फिल्म मे इस बार फ्रेश जोड़ी को लिए जाने की खबरें सामने आई हैं. सूत्रों के मुताबिक, 'डायरेक्टर रेमो डिसूजा इस बार 'ABCD' फ्रैंचाईजी को एक लेवल ऊपर ले जाने के लिए इन दिनों 2 अलग-अलग स्क्रिप्ट्स पर काम कर रहे हैं, वैसे दोनों एक्टर्स (वरुण और श्रद्धा ) ने भी 'ABCD 3' में काम करने की इच्छा जताई है और मेकर्स को भी इन दोनों का काम काफी पसंद आया था, लेकिन अब वो एक फ्रेश जोड़ी के साथ अगली फिल्म बनाना चाहते हैं.'
'ABCD' और 'ABCD 2' दोनों बड़ी हिट फिल्में थीं जिसके मद्देनजर अब मेकर्स इसकी अगली कड़ी को और भी बड़ा और बेहतर बनाना चाहते हैं साथ ही कई बड़े एक्टर्स ने भी इस फिल्म से जुड़ने की इच्छा भी जताई है. खबरें हैं कि इन एक्टर्स में रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और सुशांत सिंह राजपूत का नाम भी शामिल है जो कि बॉलीवुड के अच्छे डांसर्स माने जाते हैं.'