फिल्म 'ABCD-2' का ट्रेलर आखिरकार लॉन्च हो ही गया. इस फिल्म में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर अजब-गजब धुन पर थिरकते हुए नजर आएंगे. उत्साहित वरुण धवन ने फिल्म के ट्रेलर को लेकर ट्वीट भी किया.
Are you ready #ABCD2 #NoworNever pic.twitter.com/9jPPEHtYGJ
— Varun SURESH Dhawan (@Varun_dvn) April 22, 2015
HERE WE GO #ABCD2Trailer official. #vdin3d #dance. India takes on the world.http://t.co/1pNxiVkSzV
— Varun SURESH Dhawan (@Varun_dvn) April 22, 2015
ट्रेलर देखकर लगता है कि अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए वरुण डांस करना चाहते हैं और लास वेगास में सबसे बड़े हिप-हॉप प्रतियोगिता में भाग लेने को तैयार रहते हैं. वरुण का साथ देती है विन्नी यानी श्रद्धा कपूर और फिर कहानी आगे बढ़ती है. फिल्म में प्रभु देवा 'विष्णु सर' के किरदार में डांस टीचर का रोल अदा कर रहे हैं.
प्रभु के अनुसार लाइफ में दूसरा चांस सबको मिलना चाहिए. ताबड़तोड़ म्यूजिक के साथ रेमो डी सूजा के डायरेक्शन में फिल्म इस साल 19 जून 2015 को रिलीज होगी.