मेघालय की राजधानी शिलांग पर्यटन के साथ साथ रॉक बैंड के लिए भी काफी मशहूर है. वहां एक से बढ़कर एक हुनर पाया जाता है, जिसके मद्देनजर श्रद्धा शूटिंग शुरू होने से पहले शिलांग में मौजूद रॉक बैंड्स के साथ प्रशिक्षण लेने वाली हैं.
श्रद्धा का कहना है कि शिलांग में बहुत सारे प्रतिभाशाली लोग हैं. मैं उनसे मिलना चाहती हूं, और मुझे पूरा यकीन है कि उनके साथ होने वाली मुलाकात फिल्म के लिए काफी फायदेमंद होगी.
फिल्म रॉक ऑन-2 में श्रद्धा के साथ फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल और पूरब कोहली भी शामिल होने वाले हैं.