scorecardresearch
 

फिल्मों में स्टंट करने को बेकरार हैं शक्त‍ि‍ कपूर की बेटी श्रद्धा

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर आजकल एडवेंचर करती हुईं नजर आ रही हैं. श्रद्धा ने डांसर्स के साथ हवा में लटके हुए ही खूबसूरत डांस स्टेप्स करके सबको हैरान कर दिया.

Advertisement
X
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर

Advertisement

'आशिकी 2' फेम अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में एक प्रचार कार्यक्रम के लिए एक शानदार स्टंट किया था और अब वह अपनी फिल्मों में भी ऐसे ही स्टंट करने को बेकरार हैं.

'लेक्मे 9 टू 5 वेटलेस मूज फाउंडेशन' के लिए स्टंट करने के बाद श्रद्धा कपूर ने बताया, 'ऊंची इमारतों से लटकने जैसे स्टंट करने का मौका कहां मिलता है, इसलिए मैं इसे करने को लेकर बेहद उत्साहित थी. अब मुझे इसका शौक हो गया है.'

उन्होंने कहा, 'स्टंट करने को लेकर मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया है, इसलिए मैं अपनी फिल्मों में भी स्टंट करने के बारे में सोच रही हूं.' खबरों के मुताबिक, श्रद्धा ने यह स्टंट यहां एक पांच सितारा होटल की 34वीं मंजिल से किया था. उन्होंने कहा कि शायद यह पहली बार है, जब किसी ने किसी ब्रांड के लिए ऐसा कुछ किया है.

Advertisement

That's ME! Just hanging off a building 😆#Bandaloop #Lakme #SoWeightless @lakmeindia

A photo posted by Shraddha Kapoor (@shraddhakapoor) on

श्रद्धा ने शनिवार को बिना किसी परेशानी के स्टंट किया, जिसके रिहर्सल के दौरान की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो चुकी हैं. श्रद्धा ने अन्य डांसर्स के साथ हवा में लटके हुए ही खूबसूरत डांस स्टेप्स करके सबको हैरान कर दिया.

श्रद्धा के मुताबिक, उन्हें एक्रोफोबिया है और वह इसे करने से डर रही थीं, लेकिन उनकी टीम ने उन्हें भरोसा दिलाया कि जब वह खुद आश्वस्त होंगी, तभी उनसे यह स्टंट करवाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement