अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इन दिनों फिल्म 'बागी' की स्क्रिप्ट पढ़ने के साथ-साथ घरवालों के साथ समय बीता रही हैं. कभी वो पापा शक्ति कपूर का बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं तो कभी अपनी मौसी पद्मिनी कोल्हापुरे के लिए भी वक्त निकाल लेती हैं.
हाल ही में मुंबई के वर्ली इलाके में पद्मिनी कोल्हापुरे की कपड़ों की ब्रांड 'पद्मासिता' के लांच के लिए पहुंची और अपनी मौसी के साथ कुछ पल बिताए.
श्रद्धा ने अपनी मौसी के कलेक्शन में से एक ऑउटफिट भी खरीदी और साथ ही खुद पिक्चर्स भी क्लिक की. श्रद्धा के पास अभी टाइगर श्रॉफ के साथ 'बागी' और फरहान अख्तर के साथ 'रॉक ऑन 2 ' फिल्में हैं.