श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म 'बागी' में श्रद्धा एक अलग तरह के किरदार में नजर आने वाली हैं जहां एक्शन के साथ ही वह रोल करती नजर आएंगी. श्रद्धा और टाइगर इस फिल्म की पहली तस्वीर लीक हो गई है. तस्वीर में श्रद्धा नजर आ रही हैं और वह एक रेलगाड़ी में खड़ी दिख रही हैं.
Here is the first picture of @ShraddhaKapoor from her movie, #Baaghi
— Zoom TV (@ZoomTV) February 5, 2016
RT if you like it pic.twitter.com/6A5xA3yTy4
फिल्म को शब्बीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं. साजिद नाडियाडवाला फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. इससे पहले टाइगर, साजिद और शब्बीर की तिकड़ी हीरोपंती में भी नजर आ चुकी है. यह एक्शन से भरी एक प्रेम कहानी है और टाइगर के लुक को फिल्म में अभी तक छिपा कर रखा गया है. फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होगी.