श्रद्धा कपूर के लिए नए साल में एक बुरी खबर है. वे बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की बॉयोपिक कर रही हैं, लेकिन खबर है कि इसे फिलहाल रोक दिया गया है. फिल्म में साइना नेहवाल के किरदार को परदे पर श्रद्धा कपूर ही उतार रही थीं, जिसके लिए वो काफी मेहनत भी कर रही थीं.
अमोल गुप्ते के निर्देशन में बन रही इस फिल्म पर काम चल रहा था. लेकिन डीएनए के अनुसार, किन्हीं कारणों से शूटिंग को रोक दिया गया है, फिल्म किस वजह से रुकी है इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है.
साहो के स्टंट सीन्स के लिए प्रभास ने लिया रिस्क, डायरेक्टर ने जताई चिंता
फिल्म में अपने किरदार में जान फूंकने में श्रद्धा ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. उन्होंने इसके लिए साइना के ही कोच पी. गोपीचंद से ट्रेनिंग भी ली थी, फिल्म का ऐसे बीच में रुक जाने से उन्हें निराशा ज़रूर होगी. हाल ही में दाउद अब्राहिम की बहन पर बनी बॉयोग्राफिकल फिल्म फ्लाप हो गई थी. फिल्म में उन्होंने ही हसीना पारकर का रोल निभाया था.फिलहाल, वो शाहिद कपूर के साथ बत्ती गुल मीटर चालू में काम करेंगी. उनके खाते में सुजीत की फिल्म साहो भी है जिसमें उनके साथ बाहुबली के लीड एक्टर प्रभास भी होंगे.
शाहिद और श्रद्धा की जोड़ी?
फिल्म के डायरेक्टर श्रू नारायण सिंह शाहिद कपूर के ओपोजिट कैट को लेना चाहते थे, लेकिन ये हो नहीं पाया. इसके बाद उन्होंने शाहिद और श्रद्धा की जोड़ी बनाने की सोची है. आपको बता दें कि शाहिद और श्रद्धा साल 2014 में फिल्म हैदर में दिखे थे. मिड डे ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है- श्रद्धा से बातचीत जारी है. उन्होंने अभी तक हां नहीं कहा है.
बाहुबली को इम्प्रेस करने के लिए ये है श्रद्धा की तैयारी
श्री नारायण सिंह ने इसके पहले अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' बनाई है. 'बत्ती गुल मीटर चालू' अगले साल 31 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म एक आम आदमी की बिजली कंपनियों के साथ लड़ाई पर आधारित है. शाहिद ने इस फिल्म के लिए नया लुक लिया है. वो कई दिनों से अपने लुक को पब्लिक से छुपा रहे थे. एयरपोर्ट पर भी वो अपने चेहरे पर कपड़ा बांधे नजर आते थे.