श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर काफी अच्छे और करीबी दोस्त हैं. श्रद्धा ने हाल ही में दावत-ए-इश्क़ देखने की इच्छा जताई है.
वैसे तो श्रद्धा को दावत-ए-इश्क के सभी गाने पसंद आए लेकिन तीसरा गाना 'रंगरेली' खासतौर से उन्हें पसंद आया है. जब ट्रेलर लॉन्च हुआ था, उस समय भी श्रद्धा ने काफी उत्साहित होकर फिल्म की और आदित्य की तारीफ भरा ट्वीट किया था. वैसे फिल्म में फिल्म में प्यार के तड़के के साथ-साथ एक जबरदस्त ट्विस्ट भी देखने को मिलेगा.
श्रद्धा का मानना है कि आदित्य इस फिल्म में अलग अंदाज और अवतार में नजर आ रहे हैं और इसलिए वे फिल्म देखने के लिए बेताब हैं. फिल्म में वे आदित्य और परिणीति की केमिस्ट्री देखने के लिए भी काफी उत्साहित हैं. शायद श्रद्धा देखना चाहती हैं कि फिल्म में सब ठीक है न.