scorecardresearch
 

'गोरी तेरे प्यार में' श्रद्धा कपूर ने किया फ्री में काम

गोरी तेरे प्यार में श्रद्धा कपूर ने एक छोटा-सा रोल किया है, लेकिन उन्होंने इस रोल के लिए करण जौहर प्रोडक्शन से कोई फीस नहीं ली है.

Advertisement
X
'गोरी तेरे प्‍यार में' फिल्‍म का एक दृश्‍य
'गोरी तेरे प्‍यार में' फिल्‍म का एक दृश्‍य

Advertisement

'गोरी तेरे प्यार में' श्रद्धा कपूर ने एक छोटा-सा रोल किया है, लेकिन उन्होंने इस रोल के लिए करण जौहर प्रोडक्शन से कोई फीस नहीं ली है.

फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं, 'जब श्रद्धा ने स्क्रिप्ट पढ़ी तो उन्हें यह बहुत अच्छी लगी. वे भी इस बैनर के साथ काम करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने बिना किसी फीस के फिल्म का हिस्सा बनने की हामी भर दी. फिल्म में उनका छोटा लेकिन महत्वपूर्ण रोल है.'

फिल्म के डायरेक्टर पुनित मल्होत्रा कहते हैं, 'जिस दिन आइ हेट लव स्टोरीज (2010) रिलीज हो रही थी, उस दिन मैं थिएटर के बाहर श्रद्धा से टकराया था. मैं उन्हें तब से जानता हूं. जब हमने वसुधा का कैरेक्टर लिखा, तो वे ही मेरे दिमाग में थीं. मैं उनसे कॉफी पर मिला और उन्हें रोल के बारे में बताया. उन्होंने वीकेंड पर स्क्रिप्ट पढ़ी और बिना पलक झपके हां कर दी. वे फिल्म में वे एक दोस्त की तरह आई हैं तो हमने क्रेडिट में उनके फ्रेंडली अपियरेंस दिया है. श्रद्धा के साथ काम करना वाकई काफी अच्छा था.'

Advertisement
Advertisement