विशाल भारद्वाज निर्देशित 'हैदर' में जितनी चर्चा शाहिद कपूर के लुक की है, उतनी ही चर्चा शाहिद और श्रद्धा कपूर की रुपहले पर्दे पर पहली बार आ रही खूबसूरत जोड़ी की भी है. यही नहीं, 'हैदर' में श्रद्धा और शाहिद के बीच इंटिमेट सीन की भी चर्चा जोरों पर है. खास बात यह भी है कि शाहिद कपूर ने बॉलीवुड में लंबा समय गुजारने के बावजूद अभी तक किसी फिल्म में ऐसा कोई सीन नहीं किया है. इससे इतर श्रद्धा की 'आशिकी-2' और 'एक विलेन' के बाद यह तीसरी फिल्म है जहां उन्होंने इंटिमेट सीन को अंजाम दिया है.
श्रद्धा कहती हैं, 'मुझे इंटिमेट सीन से कोई परहेज नहीं है. मैं इसमें काफी कंफर्टेबल रहती हूं. खास तौर पर 'हैदर' की बात करूं तो इस सीन के दौरान विशाल सर और शाहिद ने मुझे इस तरह कंफर्टेबल कर दिया था कि मैं खुद को सचमुच अर्शिया समझने लगी.'
अर्शिया के किरदार के बारे में बात करते हुए श्रद्धा बताती हैं कि आर्शिया सिर्फ हैदर की गर्लफ्रेंड ही नहीं बल्कि बहुत अच्छी दोस्त भी है. एकमात्र अर्शिया है जिससे हैदर खुलकर अपने दिल की बात कहता है और उम्मीद करता है कि उसके पास उसे सुकून के कुछ पल मिले. 'हैदर' 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.