scorecardresearch
 

श्रद्धा ने शेयर की फोटो, मिलने लगीं सोनम की शादी की बधाइयां

श्रद्धा कपूर की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर ने सस्पेंस जगा दिया है. कयास लग रहे हैं कि श्रद्धा सोनम कपूर की शादी मेंजाने की तैयारी कर रही हैं.

Advertisement
X
श्रद्धा ने अपनी ये तस्वीर पोस्ट की.
श्रद्धा ने अपनी ये तस्वीर पोस्ट की.

Advertisement

श्रद्धा कपूर की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर ने सस्पेंस जगा दिया है. इसमें श्रद्धा पीले लहंगे और गुलाबी दुपट्टे में दिख रही हैं.

 श्रद्धा ने इसके साथ कैप्‍शन में लिखा, 'इस साल की सबसे बड़ी हल्‍दी सेरेमनी के लिए तैयार हो रही हूं.' इसके बाद तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे. यूजर्स इसे एक्‍ट्रेस सोनम कपूर की शादी की सेरेमनी के तौर पर देख रहे हैं. सोनम कपूर को बधाइयां भी मिलने लगीं.

Getting ready for the biggest haldi ceremony of the year 💛💖

A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on

दरअसल, कई दिनों सोनम की शादी की खबरें जोरों पर हैं. खबर है कि सोनम अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन आनंद अहूजा के साथ मई में शादी कर रही हैं. दोनों की शादी मुंबई में ही होगी. ऐसे में श्रद्धा की इस तैयारी को तुरंत सोनम की शादी की तैयारी से जोड़ा जाने लगा. सवाल लाजिमी है कि क्या श्रद्धा सोनम की हल्दी सेरेमनी में जा रही हैं.

Advertisement

इस वजह से श्रद्धा कपूर ने ठुकराया था सलमान खान का ऑफर

 सूत्रों का कहना है कि श्रद्धा ने यह तैयारी अपने एक विज्ञापन के लिए की है, जिसमें वह एक हल्‍दी फंक्‍शन में नजर आएंगी. उन्‍होंने हेयर रिमूवल प्रोडक्‍ट 'वीट' के एक विज्ञापन के लिए किया है.

Advertisement
Advertisement