श्रद्धा कपूर की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर ने सस्पेंस जगा दिया है. इसमें श्रद्धा पीले लहंगे और गुलाबी दुपट्टे में दिख रही हैं.
श्रद्धा ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'इस साल की सबसे बड़ी हल्दी सेरेमनी के लिए तैयार हो रही हूं.' इसके बाद तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे. यूजर्स इसे एक्ट्रेस सोनम कपूर की शादी की सेरेमनी के तौर पर देख रहे हैं. सोनम कपूर को बधाइयां भी मिलने लगीं.
दरअसल, कई दिनों सोनम की शादी की खबरें जोरों पर हैं. खबर है कि सोनम अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन आनंद अहूजा के साथ मई में शादी कर रही हैं. दोनों की शादी मुंबई में ही होगी. ऐसे में श्रद्धा की इस तैयारी को तुरंत सोनम की शादी की तैयारी से जोड़ा जाने लगा. सवाल लाजिमी है कि क्या श्रद्धा सोनम की हल्दी सेरेमनी में जा रही हैं.
इस वजह से श्रद्धा कपूर ने ठुकराया था सलमान खान का ऑफर
सूत्रों का कहना है कि श्रद्धा ने यह तैयारी अपने एक विज्ञापन के लिए की है, जिसमें वह एक हल्दी फंक्शन में नजर आएंगी. उन्होंने हेयर रिमूवल प्रोडक्ट 'वीट' के एक विज्ञापन के लिए किया है.