बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म 'बागी' का पोस्टर जारी किया गया. फिल्म में वह एक गंभीर और विद्रोही अवतार में नजर आएंगे जिसकी झलक इस पोस्टर में भी देखने को मिली.
इस फिल्म की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने फिल्म 'बागी' का पोस्टर ट्वीट किया. श्रद्धा ने ट्वीट किया, 'अभी तो हमने शुरुआत की है, जारी है बाघी का पोस्टर.'
Abhi toh humne start kiya hai!Presenting the #BaaghiPoster. @iTigerShroff @BaaghiOffical @ngemovies @UTVfilms ❤️ pic.twitter.com/ijmlohSOE5
— Shraddha Kapoor (@ShraddhaKapoor) March 9, 2016
ट्विटर पर बागी पोस्टर ट्रेंड कर रहा है . इस फिल्म का ट्रेलर 14 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. टाइगर ने भी 'बागी' का पोस्टर ट्वीट किया. आपको बता दें कि पहली बार श्रद्धा और टाइगर स्क्रीन पर एकसाथ नजर आएंगे.
निर्देशक सबीर खान की यह फिल्म एक ऐसे विद्रोही पर आधारित है, जो अपने प्यार के लिए एक बड़ी लड़ाई लड़ता है. फिल्म 'हीरोपंती' से 2014 में बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखने वाले टाइगर की 'बागी' दूसरी फिल्म है.