लगता है श्रद्धा कपूर ने तय कर लिया है कि वह अपनी हर फिल्म में एक्टिंग के साथ ही सिंगिंग का भी जलवा बिखेरेंगी. फिल्म 'एक विलेन' में अपनी आवाज से फैंस को दीवाना बनाने वाली श्रद्धा अब अपकमिंग फिल्म 'हैदर' में भी अपनी मीठी आवाज का जादू चलाने वाली हैं. बताया जाता है कि इस बार वह एक कश्मीरी फोक सॉन्ग गाने वाली हैं.
जानकारी के मुताबिक, श्रद्धा ने 'हैदर' के लिए कश्मीरी लोक गीत 'रोशे वाले' को अपनी आवाज दी है. खास बात यह है इसमें एक्ट्रेस तब्बू भी उनका साथ देंगी. इससे पहले श्रद्धा ने 'एक विलेन' में 'तेरी गलियां' सॉन्ग गाया था. इसके साथ ही फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर में भी श्रद्धा की आवाज का इस्तेमाल किया गया था.
बता दें कि श्रद्धा के नाना पंद्रीनाथ कोल्हापुरे बड़े गायक और विचित्र वीणा के महारथी रहे हैं. इसके अलावा वे लता मंगेशकर और आशा भोसले के कजिन भी थे. जाहिर है एक्टिंग के अलावा अपनी नई पारी को लेकर श्रद्धा खासी उत्साहित हैं.
विशाल भारद्वाज की फिल्म 'हैदर' विलियम शेक्सपियर के उपन्यास हैमलेट पर आधारित है. फिल्म में शाहिद कपूर लीड रोल में हैं. यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.