आदित्य रॉय कपूर ने श्रद्धा कपूर को सगाई की अंगूठी भेंट की है या नहीं इसकी पुष्टि तो श्रद्धा ने नहीं की है लेकिन हां इस राज़ से पर्दा उन्होंने ज़रूर उठा दिया है कि ‘हैदर’ के लिए विशाल भारद्वाज से उनकी सिफारिश करनेवाले कोई और नहीं बल्कि उनके को स्टार शाहिद कपूर थे.
श्रद्धा ने कहा, ‘’जब शाहिद ने मुझे बताया कि वह विशाल की कोई फिल्म कर रहा है तो मुझे लगा मुझे भी यह फिल्म करनी है. सच, इस फिल्म के लिए मैं इतनी मर रही थी कि मैंने शाहिद पर यह दबाव बनाया कि वह मुझे विशाल से मिलवाएं. मेरी भावनाओं की कद्र करते हुए न सिर्फ शाहिद ने विशाल सर से मेरी बात की बल्कि मेरा ऑडिशन भी फिक्स करवाया. मुझे आज भी याद है ऑडिशन के दौरान विशाल सर ने मुझसे कहा था कि वह मुझे बहुत स्ट्रेस देनेवाले हैं और मैंने खुशी-खुशी उनकी सारी बातें मंज़ूर कर ली थीं.’’
श्रद्धा की मानें तो विशाल की इस फिल्म को लेकर उनकी दीवानगी इस कदर बढ़ चुकी थी कि इसके लिए वे शेक्सपियर के इस पूरे नाटक को याद कर सकती थीं लेकिन विशाल ने उन्हें इससे राहत दिलाते हुए ऐसा कुछ ना करने की सलाह दी. गौरतलब है कि ‘आशिक़ी 2’ और ‘एक विलेन’ के लिए सराही गईं श्रद्धा खुद को ‘हैदर’ की सपोर्टिव कास्ट का हिस्सा मानती हैं.
वे कहती हैं, ‘’हैदर’ शाहिद की फिल्म है. मैं ‘हैदर’ के सामूहिक कलाकारों का महज़ एक हिस्सा हूं जिसने एक प्रभावशाली किरदार निभाया है.’ यह बात काबिले गौर है कि खुद को ‘हैदर’ का महज एक हिस्सा मान रहीं श्रद्धा कपूर के चाहनेवालों को अर्शिया के रूप में श्रद्धा ने न सिर्फ खासा प्रभावित किया है बल्कि शाहिद के साथ सिजलिंग केमिस्ट्री का खूबसूरत नमूना भी पेश किया है. विशेष रूप से शाहिद और श्रद्धा के बीच अंतरंग दृश्यों को जुबां देते श्रद्धा के अभिनय ने ‘हैदर’ को और मजबूत दी है, लेकिन क्या इन दृश्यों को लेकर श्रद्धा के जेहन में कोई दुविधा थी? 'अगर मेरे दिमाग में ऐसी कोई परेशानी होती तो मैं इस तरह के सीन ही नहीं करती, लेकिन शाहिद के अनुभव तथा केयरिंग नेचर के साथ विशाल सर ने जिस खूबसूरती से इन दृश्यों को शूट किया है वह काफी रोमांटिक लग रहा है. हां, यह मैं आपको जरूर बताना चाहूंगी कि इस सीन के दौरान मैं काफी नर्वस थी लेकिन विशाल सर ने जिस सहनशक्ति के साथ इस दृश्य को शूट किया वह काबिले तारीफ है.’
एक तरफ दर्शकों के बीच जहां विशाल के निर्देशन में बनीं फिल्म ‘हैदर’ की चर्चा है, वहीं दूसरी ओर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘बैंग बैंग’ का क्रेज है. 2 अक्तूबर को रिलीज होने जा रहीं इन दोनों फिल्मों में से आखिर श्रद्धा की निगाहें किस पर जमी हैं? अपनी फिल्म होने की वजह से ‘हैदर’ पर या अपने फेवरेट एक्टर ऋतिक और कैटरीना की फिल्म होने के कारण ‘बैंग बैंग’ पर? इस पर श्रद्धा कहती हैं, 'जैसा आपने खुद ही यह बात कह दी कि ऋतिक और कैटरीना मेरे फेवरेट एक्टर हैं. जी हां यह बात बिल्कुल सच है कि मैं इन दोनों की ज़बर्दस्त फैन हूं. यह दोनों एक साथ इतने हॉट लगते हैं कि ऐसा कौन है जो इन्हें एक साथ स्क्रीन पर नहीं देखना चाहे. मैं भी देखना चाहती हूं. एक बात मैं दर्शकों को बताना चाहूंगी कि यहां ‘हैदर’ वर्सेस ‘बैंग बैंग’ नहीं बल्कि ‘हैदर’ विद ‘बैंग बैंग’ है. पांच दिन का लंबा वीकेंड है सो मैं उम्मीद करती हूं कि बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्में अच्छा बिजनेस करें.’’