बॉलीवुड में बोल्ड बालाओं की आवक में हर दिन इजाफा होता जा रहा है. इसमें नया नाम जुड़ने वाला है बिग बॉस-5 में अपनी तीखी अदाओं से सुर्खियों में रहने वाली श्रद्धा शर्मा का. उनकी मानें तो अंग प्रदर्शन में कोई बुराई नहीं बशर्ते देखनेवालों का नजरिया सही हो.
किसी फिल्म में जरुरत के मुताबिक या कहानी की डिमांड पर अगर इससे समझौता भी करना पड़े, तो इसमें हर्ज ही क्या है... मैं इसे भी कला की जरूरतों के हिसाब से देखती हूँ. कई अभिनेत्रियों के इसे कामयाबी का शॉर्टकट मान लेने पर श्रद्धा कहती हैं, 'सिर्फ कपड़े उतार देने से कामयाबी मिल जाए ऐसा नहीं है.
अगर ऐसा होता तो कोई भी बॉलीवुड में कामयाब हो जाता. सिचुएशन के हिसाब से अंग प्रदर्शन जरूरी है. बेवजह ये चीज़ खुद उन्हीं पर भारी पड़ जाती है, जो इसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करना चाहते हैं. इन दिनों श्रद्धा फिल्म सरफरोशी की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनकी बातों से तो ऐसा लगता है कि वे कोई धमाल करने वाली हैं.