scorecardresearch
 

राखी की फिल्म में श्रद्धा का आइटम सांग

बॉलीवुड में ‘आइटम क्वीन' के नाम से मशहूर अभिनेत्री राखी सावंत के लटकों-झटकों ने कइयों को अपना दीवाना बना दिया है, लेकिन वे खुद इन दिनों श्रद्धा शर्मा की डांसिंग की कायल हो गई हैं.

Advertisement
X

बॉलीवुड में ‘आइटम क्वीन' के नाम से मशहूर अभिनेत्री राखी सावंत के लटकों-झटकों ने कइयों को अपना दीवाना बना दिया है, लेकिन वे खुद इन दिनों श्रद्धा शर्मा की डांसिंग की कायल हो गई हैं.


Advertisement

वैसे तो राखी को इम्प्रेस करना कोई आसान काम नहीं है लेकिन लगता है राखी पर श्रद्धा के डांसिंग का जादू चल गया है. सूत्रों की मानें तो राखी को श्रद्धा का डांस इतना पसंद आया है कि उन्होंने श्रद्धा को अपनी आने वाली फिल्म में आइटम सांग भी ऑफर किया है.

तस्वीरों में देखें श्रद्धा शर्मा का धमाल
राखी जल्द ही भोजपुरी फिल्म प्रोड्यूस करने जा रही हैं और इस फिल्म में उन्होंने श्रद्धा को आइटम सांग के लिए चुना है. सूत्रों की माने तो श्रद्धा इन दिनों अपनी डांसिंग पर काफी ध्यान दे रहीं हैं और बहुत हीं जल्द ले दर्शकों के सामने एक अलग रूप में नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement