scorecardresearch
 

रामायण-महाभारत के बाद अब आएगा श्री गणेश, 2 जून से इस चैनल पर शुरू

रामायण और महाभारत को मिली आपार सफलता के बाद अब सभी चैनल्स पर कई पौराणिक सीरियल्स को फिर से दिखाया जाने लगा है. साल 2000 में आया सोनी टीवी का प्रसिद्ध सीरियल 'श्री गणेश' छोटे पर्दे पर फिर से वापसी करने जा रहा है.

Advertisement
X
श्री गणेश सीरियल पोस्टर
श्री गणेश सीरियल पोस्टर

Advertisement

इस लॉकडाउन में जहां एक तरफ सास-बहू के ड्रामे वाले सीरियल्स पर ब्रेक लगा तो वहीं पौराणिक सीरियल्स की धूम मच गई. 32 साल बाद रामानंद सागर की रामायण और बीआर चोपड़ा की महाभारत की वापसी टीवी पर हुई और उन्हें अपार सफलता भी मिली. ये देखते हुए सभी चैनल्स पर कई पौराणिक सीरियल्स को फिर से दिखाया जाने लगा. जैसे की रामानंद सागर की रामायण, बी आर चोपड़ा की महाभारत, सिद्धार्थ कुमार तिवारी की महाभारत, देवों के देव महादेव, श्री कृष्णा, राधाकृष्ण और भी कई. टीवी पर वापसी करने वाले इन पौराणिक सीरियल्स में सीरियल अब 'श्री गणेश' भी शामिल हो गया है.

साल 2000 में आया सोनी टीवी का प्रसिद्ध सीरियल 'श्री गणेश' छोटे पर्दे पर फिर से वापसी करने जा रहा है. लेकिन इस बार यह सीरियल दिखाया जायेगा स्टार प्लस पर. स्टार प्लस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'श्री गणेश' का प्रोमो शेयर किया है. बता दें स्टार प्लस पर शाम 6.30 बजे सीरियल 'राधाकृष्ण' दिखाया जा रहा था और अब 2 जून से उसकी जगह पर 'श्री गणेश' दिखाया जायेगा.

Advertisement

जूबी कोचर द्वारा निर्मित और धीरज कुमार द्वारा निर्देशित इस सीरियल में भगवान गणेश का किरदार निभाया है जागेश मुकाती ने. सुनील शर्मा ने भगवान शिव और गायत्री जयरामन ने देवी पार्वती की भूमिका निभाई है. सुरभि तिवारी ने शिव की पत्नी सत‍ी, सुनील नागर ने दक्ष प्रजापति और संदीप मोहन ने विष्णु की भूमिका निभाई है.

View this post on Instagram

Shree Ganesh ke shubh naam ke saath, aaiye karte hain ek mangalmayi shuruaat. #ShreeGanesh, 2 June se Somvaar-Ravivaar shaam 6:30 baje StarPlus par

A post shared by StarPlus (@starplus) on

सीरियल 'श्री गणेश' में भगवान गणेश के कई अनछुए पहलु हैं, जिन्हें इस गंभीर समय में समझा जा सकता है. भगवान गणेश सबसे अध‍िक पूजे जाने वाले देवताओं में से एक हैं और अब तो बहुत जल्द गणेश चतुर्थी का उत्सव भी आने वाला है, जिसकी तैयारियां लोग अपने घरों में अभी से शुरू कर देते हैं. ऐसे में स्टार प्लस पर भगवान गणेश के दर्शन करना दर्शकों को काफी लुभाएगा.

एक महीने पहले इरफान ने दुनिया को कहा अलव‍िदा, पत्नी सुतपा ने लिखा- फिर मिलेंगे

रिद्धि डोगरा ने एक्स-हसबैंड राकेश संग शेयर की फोटो, लिखा स्पेशल नोट

टीआरपी की रेस में एक साथ नजर आ रहे सभी सीरियल्स

Advertisement

इस लॉकडाउन में सभी चैनल्स, जो पहले टीआरपी की रेस में आमने सामने रहते थे अब एक साथ नजर आ रहे हैं. बी आर चोपड़ा की महाभारत दूरदर्शन पर दिखने के बाद अब कलर्स और स्टार भारत पर साथ-साथ दिखाई जा रही है. तो वहीं स्टार प्लस का साल 2015 का फैमिली कॉमेडी सीरियल 'सुमीत संभाल लेगा' 25 मई से सोनी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे दिखाया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement