जब कुछ दिन पहले खबर आई थी कि टीवी एक्ट्रेस श्रेनु पारिख कोरोना पॉजिटिव हैं, तब सभी हैरान रह गए थे. सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की दुआएं मांगी जा रही थीं. इंडस्ट्री से लेकर उनके फैन्स तक, हर कोई उन्हें जल्द स्वस्थ देखना चाहता था. अब श्रेनु पारिख को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. एक्ट्रेस पहले से बेहतर बताई जा रही हैं.
अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं श्रेनु पारिख
श्रेनु पारिख ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए सभी को ये जानकारी दी है कि अब वे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दी गई हैं. अभी ये तो साफ नहीं है कि वे अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं या नहीं, लेकिन उन्हें अब अस्पताल से तो छुट्टी मिल गई है. श्रेनु ने अपनी एक फोटो शेयर की है. फोटो में वे व्हीलचेयर पर बैठी हैं. अस्पताल से डिस्चार्ज होने की खुशी उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती है. लेकिन श्रेनु ने बताया है कि अभी उन्हें होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है.
View this post on Instagram
होम आइसोलेशन में रहना जरूरी
अब क्योंकि उनके ठीक होने के लिए इतने सारे फैन्स ने प्रार्थना की थी, ऐसे में अब उन्होंने भी सभी को शुक्रिया अदा किया है. अपनी उसी पोस्ट में श्रेनु ने एक इमोशनल मैसेज लिखा है. श्रेनु लिखती हैं- मेरे सभी दोस्त, परिवार और शुभचिंतक, मुझे नहीं पता मैं आप सभी का कैसे शुक्रिया अदा करूं. आप सभी ने कितना प्यार दिया है. भगवान की दुआ और आप लोगों की प्रार्थना की वजह से मैं अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हूं. अभी मैं अपने घर पर होम आइसोलेशन में हूं. काश मैं आप सभी को पर्सनल रिप्लाई कर पाती. आप सभी से बहुत प्यार करती हूं.
रणबीर-आलिया को लेकर आर बाल्की ने दिया था बयान, बचाव में आए अनुभव सिन्हाView this post on Instagram
फैन्स को पसंद आ रहा सिद्धार्थ शुक्ला के नए गाने का पोस्टर, एक्टर ने किया रिएक्ट
श्रेनु ने अपनी पोस्ट में उन कोरोना वॉरियर्स की भी तारीफ की है जिन्होंने अपनी जान की परवाह ना करते हुए उनका ख्याल रखा है. उन्होने बताया है कि कैसे डॉक्टर्स ने दिन-रात एक कर उनका इलाज किया है. उन वॉरियर्स की बदौलत ही अब श्रेनु पारिख अपने घर वापस आ गई हैं. फैन्स उम्मीद जता रहे हैं कि वो जल्द कोरोना को भी मात देंगी और फिर छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरेंगी.