बॉलीवुड की सिंगर श्रेया घोषाल ने निर्देशक संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म 'पद्मावती' के पहले गाने की रिकॉर्डिग की. उन्होंने इसे एक यादगार गीत बताया.
ट्विटर के जरिए अपनी खुशी जाहिर करते हुए श्रेया ने भंसाली का तारीफ की.
श्रेया ने ट्वीट किया , 'मैंने अपने जीवन के एक यादगार गीत को रिकॉर्ड किया. इस प्रकार के पल के अनुभव से काफी खुश हूं. मैंने इसे पूरे दिल से गाया.'
Recorded a landmark song of my life today. Soul satisfying emotional joy ride. I live just to be able experience such moments! #powerofmusic
— Shreya Ghoshal (@shreyaghoshal) July 8, 2016