हिन्दी सिनेमा की जानी मानी सिंगर श्रेया घोषाल गुरुवार को शादी के बंधन में बंध गई हैं.
खबरों की माने तो इंडस्ट्री में उनकी शादी को लेकर पहले से ही चर्चा थी. असल में इस बारे में श्रेया ने खुद इशारा कर दिया था. श्रेया ने ट्विटर पर एक कमेंट पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने कहा कि, ' मैं बहुत नर्वस हूं, इससे पहले मैंने ऐसा कभी महसूस नहीं किया. जो भी होगा मैं आपको जरूर बताऊंगी, लेकिन मुझे आपकी शुभकामनांए चाहिए.' इस कमेंट के चलते उनके शादी के कयास लगाए जा रहे थे जो अब हकीकत में तबदील हो गए हैं. श्रेया 5 फरवरी की रात अपने ब्वॉयफ्रेंड शैलादित्य के साथ शादी के बंधन में बंध गई. बंगाली रीति रिवाज से संपन्न हुई इस शादी में श्रेया के करीबी और उनके परिवार वाले ही शामिल थे. शादी के बारे श्रेया ने खुद फेसबुक और ट्विटर पर अपनी शादी की एक तस्वीर को पोस्ट कर यह जानकारी दी.
Married the love of my life @shiladitya last night surrounded by our families n close frnds, exciting new life awaits pic.twitter.com/jRmin7HnrS
— Shreya Ghoshal (@shreyaghoshal) February 6, 2015