scorecardresearch
 

श्रेयस तलपड़े को मिली ये खुशखबरी तो फ्लाइट कैंसिल कर देश लौटे

श्रेयस तलपड़े और उनकी पत्‍नी दीप्‍ति तलपड़े के घर खुशी का माहौल है. शादी के 14 साल बाद उनके घर किलकारी गुंजी है. श्रेयस और दीप्‍त‍ि सेरोगेसी के जरिए एक बेटी के माता-पिता बने हैं.

Advertisement
X
श्रेयस तलपड़े और उनकी पत्‍नी दीप्‍ति तलपड़े
श्रेयस तलपड़े और उनकी पत्‍नी दीप्‍ति तलपड़े

Advertisement

श्रेयस तलपड़े और उनकी पत्‍नी दीप्‍ति तलपड़े के घर खुशी का माहौल है. शादी के 14 साल बाद उनके घर किलकारी गुंजी है. श्रेयस और दीप्‍त‍ि सेरोगेसी के जरिए एक बेटी के माता-पिता बने हैं.

 'मुंबई मिरर' की एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रेयस ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि डॉक्‍टरों ने बच्‍चे के जन्‍म को लेकर 10-12 मई की डेट दी थी. इसी को देखते हुए उन्‍होंने हांगकांग में हॉलि-डे मनाने का फैसला किया था, लेकिन अब वे बच्‍ची के साथ ही वक्‍त बिताना चाहते हैं.

36 साल के करियर में पहली बार, डबल रोल करते दिखेंगे सनी पाजी

श्रेयस ने कहा, 'हमें रास्‍ते में पता चला कि सरोगेट मां को दर्द हुआ है. इसके बाद हमने तुरंत भारत लौटने का फैसला किया.' श्रेयस और उनकी पत्‍नी जब प्‍लेन में थे, तभी उनकी बच्‍ची का जन्‍म हुआ. खबर मिलते ही वे सीधे अस्‍पताल पहुंच गए. श्रेयस शादी के 14 साल बाद पिता बने हैं.

Advertisement

श्रेयस फिल्‍म भइयाजी सुपरहिट में नजर आएंगे. इसका निर्देशन नीरज पाठक कर रहे हैं. फिल्म की कहानी हल्के-फुल्के कॉमेडी अंदाज में एक इमोशनल ड्रामा फिल्म है.

फिल्म की कहानी यूपी अंडरवर्ल्ड और उसके बॉलीवुड कनेक्शन पर बनी है. सनी देओल उन चुनिंदा अभिनेताओं में हैं जो आसानी से कॉमेडी और एक्शन किरदारों के साथ इंसाफ कर पाते हैं.

Advertisement
Advertisement